know ram speed ( रैम की फ्रिकवेंसी कैसे पता करें )
ram speed in hindi |
know ram speed, know ram speed, know ram speed, know ram speed.
दोस्तों रैम की फ्रीक्वेंसी ( speed ) पता करने के लिए मैं आपको ऊपर एक टेबल दे रहा हूं, और उसी टेबल के हिसाब से हम आपको बताएंगे कि, किस रैम की क्या फ्रीक्वेंसी है। अगर रैम के ऊपर फ्रीक्वेंसी ( speed ) लिखा हुआ नहीं है, कि वह कितने मेगाहर्ट्ज का है, तो आप इस टेबल को फॉलो करते हुए यह पता लगा सकते हैं, कि आपका रैम कितने फ्रीक्वेंसी का है। वह कितने वोल्टेज का है। और उसमें उसका मॉडल नंबर क्या है। और भी काफी कुछ आप पता लगा सकते हैं, तो चलिए बिना वक़्त गवाए शुरू कर लेते हैं।
तो दोस्तों मान लीजिए, आपके पास एक ऐसा रैम है, जिस रैम के ऊपर कोई भी फ्रीक्वेंसी ( speed ) नहीं लिखी हुई है। और अगर लिखी हुई भी है, तो आपको पता नहीं चल रहा है, कि उन नंबर्स में से कौन-सा फ्रीक्वेंसी है। जैसा कि मैं आपको एक इमेज दे दूंगा, उसी में से आप पता लगा सकते हैं। और एक टेबल भी दिखाऊंगा आपको, जिसमें के सभी के फ्रीक्वेंसी लिखी हुई होगी।
पर दोस्तों आगे कुछ बताने से पहले आपको एक बात बता देना चाहता हूं, कि मैंने जो यहां पर टेबल बनाया है। उस टेबल में जो भी फ्रीक्वेंसी लिखी हुई है, वह काफी टाइम पहले लिखी गई थी, और आज के जमाने में जो नए रैम आ रहे हैं, उनमें और इस टेबल में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है। पर आपको लगभग लगभग सेम फ्रीक्वेंसी के ही मिल जाएंगे। कुछ एक राम होते हैं, जिनके अंदर फ्रिकवेंसी बदल जाती है। तो इसके लिए आप हमें दोषी मत बनाइए गा। तो चलिए अब हम रैम की फ्रीक्वेंसी का पता लगाते हैं, और कितना वोल्टेज का रैम है, वह भी पता लगाते हैं।
रैम की फ्रीक्वेंसी और वोल्टेज का पता कैसे लगाएं ? ( know ram speed )
रैम की फ्रीक्वेंसी और वोल्टेज का पता कैसे लगाएं ? |
know ram speed, know ram speed,
तो दोस्तों आप इमेज में एक लैपटॉप का रैम देख पा रहे होंगे। इस लैपटॉप के रैम में उसकी कैपेसिटी साफ तौर पर बता दी गई है। कि यह रैम 4GB का है। पर इसमें बाकी सारे नंबर लिखे हुए हैं, और आपको सही से कुछ भी पता नहीं चल रहा होगा। कि रैम की फ्रीक्वेंसी ( speed ) क्या है, और यह रैम कितने वोल्टेज का है। और यह रैम कितने वोल्टेज पर कार्य करती है। और यह रैम DDR1 RAM, DDR2 RAM, DDR3 Ram, ddr4 Ram,है। यह भी आप को पता नहीं चल रहा होगा। लैपटॉप के रैम में अक्सर ऐसा होता है,तो चलिए अब हम इसको समझते है,की यह कौन सा रैम है।
यह कौन सा रैम है ?
दोस्तों रैम के ऊपर आपको दिखाई दे रहा होगा, इसमें pc3 लिखा हुआ है, और उसके आगे 12800 लिखा हुआ है। तो इन दोनों चीजों की मदद से ही हम अपने रैम का सब कुछ पता करेंगे। तो आप टेबल में देख सकते हैं, कि pc3 कहां लिखा हुआ है। यह रैम का मॉड्यूल है।तो अब देख सकते हैं, कि यह ddr3 राम के अंदर चौथे नंबर ब्लॉक पर लिखा हुआ है। pc3 , 12800 लिखा हुआ है, और आप टेबल में देख सकते हैं कि इसके ठीक आगे इसकी फ्रिकवेंसी लिखी हुई है। जो कि 800 मेगाहर्ट्ज की है, और इसका ट्रांसफर रेट 1600 एमटीएस है। और ठीक इसके आगे आपको दिखाई दे रहा होगा कि यह 1.5 वोल्ट का है। इसका मतलब कि यह ddr3 रैम है, और सबसे पहले नंबर पर जो लिखा हुआ है, DDR3 -1600 यह उस में लगी chip अर्थात उस में लगी हुई आइ सी ( IC ) का नंबर है। तो दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी rem को आईडेंटिफाई ( Identify ) कर सकते हैं। और पता लगा सकते हैं, कि आपके रैम का वोल्टेज क्या है। उसका ट्रांसफर रेट क्या है। मेमोरी क्लॉक स्पीड क्या है। IO बस क्लॉक की स्पीड ( speed ) क्या है, और उसमें कौन सी आई सी लगी हुई है। इन सब चीजों के बारे में आप आसानी से पता लगा सकते हैं, चाहे आपके पास लैपटॉप का रैम हो या डेक्सटॉप का रैम ( dextop ram ) हो।
No comments:
Post a Comment