सी.पी.यू. ( CPU ) हर्ट्ज क्या होता है ?
सी.पी.यू. ( CPU ) में हर्ट्ज क्या होता है ? (What is Hertz in CPU? ) |
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे, कि सीपीयू (CPU) के ऊपर जो हर्ट्ज लिखा हुआ होता है, जो मेगाहर्ट्ज और गीगाहर्ट्स लिखा होता है, वह आखिर क्या होता है, और उनका सीपीयू में क्या काम है। तो चलिए बिना वक्गा शुरू कर लेते हैं।
दोस्तों आप कई बार दुकानों में जाते हैं, और कहते हैं, कि मुझे एक कंप्यूटर चाहिए। जो अच्छा वर्क करें। तो दुकान वाला आपको कहता है, कि आपको कौन लेना है। फिर वह आपके सामने कई सारे सीपीयू और उसकी फ्रिकवेंसी के बारे में बताता है। कि यह सीपीयू (CPU) 1 हर्ट्ज का है, यह सीपीयू (CPU) 2.3 हर्ट्ज का है। यह सीपीयू 2.5 गीगाहर्ट्ज का है। ऐसे कई सारे ऑप्शन दे देता है, और आप को बताता है, कि यह आपके लिए अच्छा होगा, पर तभी आप कंफ्यूज हो जाते हैं, कि यार आखिर गीगाहर्ट्ज क्या होता है। यह किस बला का नाम है, तो आज इसी बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे।
दोस्तों आपने कभी अगर सीपीयू देखा होगा, तो सीपीयू के ऊपर लिखा होता है, 2.5 गीगाहर्ट्ज, 3.1 गीगाहर्ट्स, 3.2 गीगाहर्ट्ज 1.5 गीगाहर्ट्ज तो चलिए हम जान लेते हैं, कि आखिर यह गीगाहर्ट्ज में हर्ट्ज क्या होता है।
गीगाहर्ट्ज में हर्ट्ज क्या होता है
दोस्तों हर्ट्ज का मतलब होता है, कि किसी चीज का बंद और चालू होना। तो सबसे पहले इसका एक साइकिल को समझ लेते है। अगर आप एक साइकिल को अच्छे से समझ गए, तो इसका पूरा बायोडाटा जान जाएंगे।
जैसे कि डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स होता है, वह कोडिंग पर चलता है, और यह पूरा कोडिंग 0 1 0 1 पर होता है. जैसे कि आप मान लीजिए किसी चीज में आप सप्लाई देते हैं. तो वह जीरो से वन की तरफ जाता है. वन से वापस जीरो की तरफ आ जाता है। यह अप डाउन अप डाउन होता रहता है, और इसको कहते हैं हाई लो हाई लो होना। और जब पावर वन पर आता है, तो वह हाई हो जाता है। और जब पावर शून्य पर आता है, तो वह लो हो जाता है। तो हमारी फ्रिक्वेन्सी कुछ इसी तरह कार्य करती है, तो इसका जो एक साइकल होता है, वह हाई जा कर लो की तरफ जब आता है, तब वह एक साइकिल कंप्लीट होता है। मतलब के एक बार बंद हो कर एक बार चालू होना। चाहे वह किसी भी सर्किट में पावर दे रहे हो, जब वह सर्किट एक बार बंद होकर चालू होता है, तो उसे एक साइकिल कहा जाता है। और एक साइकिल जब पूरा होता है, उसको हम 1 हर्ट्ज कहते हैं। मतलब के एक बार जब हम किसी सर्किट में पावर देते हैं, तो वह जब एक बार चालू होकर बंद हो जाता है, तो उस एक बार चालू हो के बंद होने को हम 1 हर्ट्ज कहते हैं।
तो दोस्तो आप कब तक आप को यह पता चल गया होगा, कि 1 हर्ट्ज क्या होता है।
अब हम समझेंगे कि मेगा हर्ट्ज और गीगाहर्ट्ज क्या होते हैं?
MHz or GHz kya hota he |
दोस्तों एक मेगाहर्ट्ज का मतलब होता है, वन मिलियन हर्ट्ज। और वन मिलियन का मतलब होता है, कि 10 लाख हर्ट्ज।
उसी तरह 1 गीगाहर्ट्ज का मतलब होता है, वन बिलियन गीगाहर्ट्ज। और 1 बिलियन की गीगाहर्ट्ज का मतलब होता है, 100 करोड़ गीगाहर्ट्ज।
दोस्तों तो आप इस बात से यह अच्छे से समझ सकते हैं, कि अगर आपके कंप्यूटर में जो सीपीयू होता है। उस सीपीयू के ऊपर अगर 1 गीगाहर्ट्ज लिखा हुआ है, तो आप इस बात से यह समझ जाइए कि, वह सी पी यू एक सेकंड में 100 करोड़ बार बंद चालू होता है। तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते होंगे, कि हमारे सीपीयू को कितने एक्यूरेसी के साथ काम करना पड़ता है। एक्चुअली दोस्तों हमारे सीपीयू के अंदर एक क्लॉक लगा हुआ होता है, और वह क्लॉक ही इसके हर्ट्ज को कंट्रोल करती है, कि हमारा सीपीयू कितनी बार बंद चालू होगा, 1 सेकेंड के अंदर।
उदाहरण :-
What is Hertz |
दोस्तों उदाहरण के तौर पर अगर मैं आपको बताऊं, तो हमारे घरों में जो बिजली आती है, वह बिजली 50 हर्ट्ज की होती है मतलब कि वह करंट 1 सेकेंड के अंदर 50 बार बंद चालू होता है। मतलब के उसका जो वोल्टेज और करंट होता है, वह जीरो से वन की तरफ जाते और वहां से वापस जीरो की तरह आता है। यह एक साइकिल की तरह होता है, जिसका इमेज आपको इस पोस्ट में देखने को मिल जाएगा, कि किस तरह से हमारा घर का जो करंट आता है जो ऐसी करंट होता है, वह किस तरह से बहता है।
मतलब के हमारे घरों में जो करंट आता है, वह 1 सेकेंड के अंदर 50 बार हाई-लो हाई-लो होता है, पर यह इतनी तेजी से होता है, कि हमें पता नहीं चलता। मान लीजिए की हमारे घर में जो बल्ब जलता है, वह बल्ब 50 बार 1 सेकेंड के अंदर बंद चालू बंद चालू होता है। पर वह इतना फास्ट होता है, कि आपको दिखाई नहीं देता। क्योंकि एक सेकंड में अगर कोई चीज 50 बार जलती है, तो आपको दिखाई नहीं देगा। वह आपको एक समान दिखेगा।
यह जानना आपके लिए जरूरी है
दोस्तों अब आप कहेंगे, कि जो हमारे dual-core और पेंटीअम सीरीज के सीपीयू आते थे। उसके अंदर 3 पॉइंट 3 गीगाहर्ट्स के सीपयु आते हैं, और जो हमारा कोर I5 सीपीयू होता है, वह सीपीयू 3:1 गीगाहर्टज का होता है, तो क्या डुएल कोर सीपीयू कोर I5 सीपीयू से ज्यादा अच्छा है। क्योंकि इसमें गीगाहर्टज ज्यादा है, पर दोस्तों मैं यह बात आप को साफ कर देना चाहता हूं, कि dual-core से ज्यादा अच्छा कोर I5 सीपीयू है। क्योंकि अगर आपने मेरा पिछला पोस्ट पढ़ा होगा, तो आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा, कि कोर i5 डुएल कोर से क्यों ज्यादा अच्छा है। आपको शॉर्ट में मैं बता देता हूं, कि सीपीयू कई सारे ट्रांजिस्टर से मिलकर बना होता है। एक सीपीयू के अंदर लाखों करोड़ों की संख्या में ट्रांजिस्टर होते हैं। अब यह डिपेंड करता है, कि आपके सीपीयू में ट्रांजिस्टर कितना छोटा है। आपके सीपीयू में ट्रांजिस्टर जितना ज्यादा छोटा होगा, आपका सीपीयू उतना ही ज्यादा फास्ट कार्य करेगा, और जो आपके मन के अंदर जो गीगाहर्टज वाला कंफ्यूजन है, कि dual-core में गीगाहर्टज ज्यादा है, और कोर I5 में गीगाहर्टज कम है। तो आखिर कोर I5 इतना फास्ट क्यों है, और ज्यादा अच्छा क्यों है। उस चीज के बारे में मैं आपको डिटेल से बताता हूं।
dual-core से core i5 इतना फास्ट क्यों है?
एक छोटा सा उदाहरण आपको बताता हूं। कि जैसे डुएल कोर सीपीयू है, उसके अंदर मान लीजिए 2 गीगाहर्टज है। इसका मतलब यह हुआ कि डुएल कोर सीपीयू किसी काम को करने में 200 करोड़ बार बंद चालू होता है। पर कोर I5 सीपीयू उसी काम को करने में 100 करोड़ बाहर ही बंद चालू होता है। मतलब के कोर I5 सीपीयू बहुत ही कम बार बंद चालू होकर वह काम कर लेता है, जिस काम को करने में डुएल कोर सीपीयू 200 करोड़ बार बंद चालू होता है।
इस बात से आप यह कंफर्म कर सकते हैं, की आपके लिए कौन सा CPU बेस्ट है, और एक बात आपको बता दूं, कि जितने कम बार हमारा सीपीयू बंद चालू होकर उस काम को कर लेगा। उतना ही कम बिजली हमारे कंप्यूटर को चलने में लगेगी। मतलब कि हमारा कंप्यूटर कम बिजली की खपत करेगा, और इससे आपकी बिजली भी बचेगी।
सारांश :-
दोस्तों अगर मैं शॉर्ट में आपको बताऊं तो, हमारे कंप्यूटर का सीपीयू जो होता है, उसके अंदर जो हर्ट्ज लिखा हुआ होता है। उसका मतलब यह होता है कि हमारा सीपीओ एक सेकेंड के अंदर कितनी बार बंद-चालू होता है। और एक बार बंद और चालू होने को हम 1 साईकिल कहते है, और एक साईकिल को हम 1 हर्ट्ज कहते है।
तो दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा। हमें कमेंट करके जरूर बताइए, और साथ ही साथ अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। तो चलिए चलते हैं, और फिर मिलेंगे नेक्स्ट पोस्ट पर।
एक साईकल
No comments:
Post a Comment