Breaking

Wednesday, August 21, 2019

how to delete my gmail account (अपना gmail अकाउंट डिलीट करे )

how to delete my gmail account, how to delete my gmail account, how to delete my gmail account, how to delete my gmail account

दोस्तों आजकल जीमेल अकाउंट हर कोई यूज़ में लेता है, और जीमेल अकाउंट आजकल कितना जरूरी है,
इसके बारे में हर किसी को पता है। और आप को भी यह पता होगा,
के जीमेल अकाउंट हमारे लिए कितना जरूरी होता है। पर दोस्तों कभी कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है,
कि हमको अपना जीमेल अकाउंट बंद करना होता है, पर हमें यह पता नहीं होता कि, जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करें।

तो दोस्तों इसी बारे में हमारा आज का पोस्ट है, और मैं आज के पोस्ट में आपको यह बताऊंगा,
कि आप अपना जीमेल अकाउंट किस प्रकार से डिलीट कर सकते हैं,
आप उस अकाउंट को परमानेंटली कैसे हटा सकते हैं। आज मैं जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए, हर एक बात को स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा।
आप उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए। दोस्तों मुझे आशा है, कि आपको आपके प्रॉब्लम का सलूशन मिल जाएगा।
और आपका जीमेल अकाउंट डिलीट हो जाएगा। तो आइए शुरू करते हैं :-

how to delete my gmail account (1) पहला स्टेप

delete my gmail account
delete my gmail account

दोस्तों सबसे पहले आपके अकाउंट को डिलीट करने के लिए, आपको अपने अकाउंट में जाना पड़ेगा।
अर्थात लॉगइन (login) होना पड़ेगा। इसके लिए आपको अपना आईडी पासवर्ड पता होना चाहिए।
तो सबसे पहले आप लॉगइन हो जाइए।

how to delete my gmail account (2) दूसरा स्टेप

\
delete my gmail account
delete my gmail account step 2
दोस्तों जब आप अपने अकाउंट में लॉगइन हो जाएंगे। तो आपको राइट साइड में अपनी फोटो दिखेगी। उस फोटो के ऊपर आपको क्लिक (click) करना होगा।

दोस्तों आप की फोटो के ऊपर क्लिक करने के बाद, आपको एक ऑप्शन दिखेगा। वह ऑप्शन गूगल अकाउंट का होगा। दोस्तों आप उस ऑप्शन को क्लिक करें।

how to delete my gmail account (3) तीसरा स्टेप

delete my gmail account step 3
delete my gmail account step 3

दोस्तों गूगल अकाउंट के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद, आपके पास एक न्यू विंडो कुल के आएगी। उसके अंदर लेफ्ट साइड में आपको, डाटा एंड पर्सनलाइजेशन (Data & personalisation) का ऑप्शन दिखेगा। जो कि ऊपर से थर्ड नंबर पर होगा।
दोस्तों आपको डाटा इन पर्सनलाइजेशन (Data & personalisation) ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपके पास एक न्यू विंडो खुल कर आएगी।

delete my gmail account (4) चौथा स्टेप

delete my gmail account step 4
delete my gmail account step 4

दोस्तों न्यू विंडो खुलते ही, आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। फिर दोस्तों आपको अपना विंडो स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना होगा। जब आप नीचे की तरफ आओगे तो, आपको Download, delete or make a plan for your data नाम से ब्लॉक दिखेगा।
उस ब्लॉक के अंदर आपको Delete a service or your account नाम से एक ऑप्शन दिखेगा।
उस ऑप्शन के आगे एक डस्टबिन का इमेज दिखेगा। दोस्तों आप इस ऑप्शन को क्लिक कीजिए। इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपके पास फिर से एक न्यू विंडो खुल कर। आएगी दोस्तों इस विंडो में आपके पास 4 ब्लॉक्स बने हुए दिखेंगे।
इनमें से सेकंड नंबर ब्लॉक पर Delete your Google Account नाम से एक ब्लॉग दिखेगा।
दोस्तों आप इस ऑप्शन को क्लिक कर दीजिए।
इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपके पास फिर से एक न्यू विंडो खुल कर आएगी।
दोस्तों इस विंडो में आपके पास 4 ब्लॉक्स बने हुए दिखेंगे। इनमें से सेकंड नंबर ब्लॉक पर Delete your Google Account नाम से एक ब्लॉग दिखेगा।
दोस्तों आप इस ऑप्शन को क्लिक कर दीजिए। फिर दोस्तों आपसे गूगल आपके अकाउंट का पासवर्ड इंटर करने को बोलेगा।
पासवर्ड एंटर करते ही, फिर से आप के सामने एक नया विंडो खुल कर आएगा।

Delete your Google Account (5) पांचवा स्टेप

इस विंडो में आपको यह बताया जाएगा, कि अगर आप कंटिन्यू करते हैं, तो आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा। और आपके गूगल अकाउंट में जो कुछ भी पढ़ा हुआ होगा, जो भी डाटा होगा या जो भी इनफार्मेशन होगी। वह सब आप खो सकते हैं, और यह गूगल की फाइनल वार्निंग होती है। इस वॉर्निंग को आप केयरफुली पढ़ ले।
दोस्तों आप को सबसे नीचे की तरफ दो ऑप्शन मिलेंगे। उन दोनों ऑप्शन को सिलेक्ट करके,
आप को डिलीट अकाउंट पर क्लिक कर देना है। दोस्तों आपके क्लिक करते ही,
आपका गूगल अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा, अर्थात हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

ध्यान देने वाली बात (note) :-

delete my gmail account step 5
delete my gmail account step 5

दोस्तों आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाने के बाद भी आपको अपने, गूगल अकाउंट को पुनः रीकवर करने का ऑप्शन भी देता है। अगर आप चाहे तो आपका अकाउंट पुनः रिकवर भी कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको अपना अकाउंट, पुनः रिकवर करना है, तो आप को रिकवर वाले ऑप्शन पर जाना पड़ेगा। जो कि डिलीट हो जाने के बाद, आपको गूगल नीचे की तरफ यह ऑप्शन देता है।
आप नीचे फोटो में देख सकते है। उस ऑप्शन को क्लिक करें, और अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर, अपने अकाउंट को पुनः रीकवर कर ले,
delete my gmail account step 6
delete my gmail account step 6

और अगर आप ज्यादा वक्त लगाएंगे। तो शायद आपका अकाउंट पुणे रिकवर ना हो सके।
इसलिए दोस्तों आपको अगर अपना अकाउंट पुनः रिकवर करना है, तो आप पुनः रिकवर कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment