Breaking

Monday, January 20, 2020

At Motherboard full detail | At Motherboard की विशेषताएं

At Motherboard

At Motherboard
At Motherboard 

दोस्तों हमारे पिछले पोस्ट में हमने आपको यह बताया था, कि मदरबोर्ड कितने प्रकार के पाए जाते हैं।
अब हम उन सभी को एक-एक करके जानेंगे। अगर आपने हमारा पिछला पोस्ट नहीं पढ़ा है, तो प्लीज हमारा पिछला पोस्ट जरूर पढ़ें। जिसका लिंक आपको दे दिया जाएगा। या नीचे लिख दिया जाएगा। तो चलिए, आज का हमारा यह पोस्ट स्टार्ट कर लेते हैं, और जानते हैं, कि At Motherboard क्या है और इसकी क्या विशेषताएं हैं।

At Motherboard की विशेषताएं


दोस्तों At Motherboard शुरुआती दौर में यूज लिया जाने वाला मदरबोर्ड है। यह मदरबोर्ड काफी बड़े और भारी आते थे, इनमें कई सारे पीसीआई स्लॉट्स होते थे, और साथ ही इनमें काफी सारी रैम एक साथ लगा सकते थे। साथ में इनमें जो IC होती थी, वह लगाने के लिए अलग से स्लॉट दिए जाते थे, और कुछ IC  इनबिल्ट होती थी। जो कि मदरबोर्ड के साथ सोल्ड रहती थी, और इनमें जो सीपीयू लगता था, वह भी शुरुआती दौर का सीपीयू था। इनमें मुख्य रूप से दो प्रकार के सीपीयू लगते थे, जिनको हम P1 सीपीयू और P2 सीपीयू के नाम से जानते हैं। जिसके बारे में मैंने पिछली पोस्ट में विस्तार से बता रखा है। कि यह सीपीयू कब आए थे, कब बने थे, और इनकी क्या स्पीड थी। यह किस हिसाब से काम करते थे। अगर आपको इन दो सीपीयू के बारे में नहीं पता है, तो हमारा पिछला पोस्ट पढ़ ले।

दोस्तों इन मदरबोर्ड में जो पावर केबल लगती थी वह पावर केबल भी आज के जमाने के मदरबोर्ड के काफी विपरीत थी, अर्थात काफी अलग दिखती थी। और इसमें जो पावर सप्लाई काम में ली जाती थी, उसके पिन भी काफी अलग होते थे।

पर दोस्तों इस मदरबोर्ड में एक खास बात यह थी, कि यह इतनी आसानी से खराब नहीं होते थे। यह काफी टिकाऊ मदरबोर्ड हुआ करते थे। आज के जमाने के मदरबोर्ड के हिसाब से। पर यह मदरबोर्ड काफी स्लो काम करते थे, क्योंकि उस टाइम टेक्नोलॉजी इतनी डिवेलप नहीं हो पाई, जिससे कि आपको इतनी ज्यादा स्पीड मिल सके। कार्य करने में। क्योंकि आपको पता ही होगा कि कोई भी चीज शुरू में आती है, तो वह इतना ज्यादा स्पीड नहीं दे पाता है। बाद में धीरे-धीरे उस की कैपेसिटी बढ़ती रहती है। तो यह एक आम बात है।

दोस्तों यह मदरबोर्ड आज के जमाने में मुश्किल से ही आपको देखने को मिलेगा, पर इसके लिए मैं आपको इसका एक फोटो भी आपको दिखा दूंगा।

दोस्तों आज के इस मदर बोर्ड के ऊपर हमारा पोस्ट इतना ही था। बाकी इनमें जो आई सी लगती है, जो भी कॉम्पोनेंट लगते हैं, उन सभी के बारे में मैं आगे की आने वाली पोस्ट में विस्तार से बताऊंगा। ताकि आप मदरबोर्ड को अच्छे से समझ सके, और अगर आप रिपेयरिंग सीखना चाहते हैं, तो भी आप रिपेयरिंग अच्छे से सीख सके। इसीलिए मैं एक पोस्ट में एक साथ कई सारी चीजें नहीं डालता हूं, और एक-एक चीजों को एक-एक करके समझाता हूं।

तो दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा। हमें कमेंट करके जरूर बताइए, और कंप्यूटर के बारे में ज्यादा ज्यादा जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहिए।
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment