Mini AT Motherboard Full Details
Mini at motherboard full details |
दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था, कि AT motherboard क्या होता है। और आज के इस पोस्ट में हम Mini AT motherboard के बारे में विस्तार से जानेंगे, कि यह क्या है, किस प्रकार के दिखते हैं, और इनकी क्या विशेषताएं हैं। तो चलिए बिना वक्त गवाए, अपना यह पोस्ट स्टार्ट कर लेते हैं। और जानते हैं, कि Mini AT motherboard क्या है।
दोस्तों जैसा कि मैंने पिछली पोस्ट में आपको बताया है, कि AT motherboard आकार में काफी बड़े हैं, और उनमें ports भी काफी ज्यादा होते हैं, और उनकी कैपेसिटी भी काफी ज्यादा होती हैं। पर Mini AT motherboard मैं थोड़ा सा अलग है, AT मदरबोर्ड के हिसाब से Mini AT motherboard में, AT motherboard के मुकाबले थोड़े कम पोर्ट होते हैं, इस मदरबोर्ड में आप रैम भी कम लगा सकते हैं, और जो PCI स्लॉट है, वह भी कम होते हैं।
पर इसकी एक खास बात यह है, कि यह छोटे कैबिनेट में भी आसानी से फिट हो जाता है। यह AT motherboard के मुकाबले काफी सस्ते आते है, क्योंकि इनमें काफी कम फंक्शन हुआ करते है। पर यह स्पीड के मामले में लगभग AT motherboard के बराबर ही कार्य करता है। बस मदरबोर्ड का आकार कम हो गया है। और इसमें ports की संख्या भी कम हो जाती है। और इनमें विशेष कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है।
तो दोस्तों मुझे लगता है, कि आप AT motherboard और Mini AT motherboard में अंतर समझ गए होंगे। और अगर आपने अब तक हमारा पिछला पोस्ट जो हमने AT motherboard मदरबोर्ड के ऊपर लिखा था, वह नहीं पढ़ा है, तो प्लीज उस पोस्ट को पहले पढ़ लीजिए। जिससे कि आपको इस मदर बोर्ड में ज्यादा दिक्कत ना हो, इस मदरबोर्ड को समझने में।
और अगर आपने दोनों पोस्ट पढ़ लिए हैं, और अच्छे से समझ लिए हमारा आने वाला पोस्ट जरूर पढ़ें। अगर मैं उस पोस्ट को लिख देता हूं, तो आपको नीचे लिंक दे दिया जाएगा।
दोस्तों अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए। तो अभी के लिए दोस्तों अब हम चलते हैं, और फिर मिलेंगे नेक्स्ट पोस्ट पर।
No comments:
Post a Comment