Breaking

Saturday, August 31, 2019

best file manager for android phone in (Hindi)


best file manager for android phone in (Hindi)

best file manager for android phone, best file manager for android phone, best file manager for android phone, best file manager for android phone
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कौन सा फाइल मैनेजर यूज़ करें :-

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम एक एंड्राइड फाइल मैनेजर एप का रिव्यू करने जा रहे हैं।

आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे, कि हमें कौन सा एंड्राइड फाइल मैनेजर एप्लीकेशन यूज करना चाहिए।
दोस्तों एक सवाल मुझसे कई लोगों ने पूछा है, की हमें कौन सा एंड्राइड फाइल मैनेजर यूज़ करना चाहिए? अपने स्मार्टफोन के लिए। यह सवाल कई बार पूछा गया है, तो उनके बारे में सोच कर ही, मैंने आज कई सारे फाइल मैनेजर को इंस्टॉल करके देखा। अपने स्मार्टफोन में, और उनको अच्छे से रिव्यू किया। कुछ के फीचर्स मुझे काफी अच्छे लगे, और कुछ के बहुत ही खराब।
कुछ में काफी सारी लिमिटेशंस लगी हुई थी। तो कुछ में मालवेयर अर्थात वायरस का खतरा बना हुआ था।
तो लगभग मैंने कई सारे एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर करके देखा,
और आखिरकार मुझे एक ऐसा एप्लीकेशन मिला जो कि बहुत ही अच्छा था। यूज करने में काफी आसान था, और उसमें काफी सारे फंक्शन थे, अर्थात कई सारे फीचर्स थे। जिन को यूज करना काफी आसान था, और काफी हेल्पफुल भी था। तो दोस्तों आज मैं लाया हूं, आपके लिए एक फाइल मैनेजर और इसी के बारे में हम आज विस्तार से जानेंगे। तो आइए शुरू करते हैं।

X-plore File Manager
एक्स-प्लोर फाइल मैनेजर

X-plore File Manager

X-plore File Manager


दोस्तों इस एप्लीकेशन का एक यूनिक इंटरफेस है, और काफी अच्छा भी है।
इस एप्लीकेशन में डुअल पेंट फाइल एक्सप्लोरर प्रोवाइड कराता है। इसका मतलब यह है, कि इस एप्लीकेशन को यूज करते हुए आप एक साथ दो मुंडो को मैनेज कर सकते हैं, और एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन पर अपना फाइल कॉपी पेस्ट कर सकते हैं, और यह एप्लीकेशन कॉपी पेस्ट करते समय काफी तेजी से परफॉर्म करता है। जिससे कि आप अपनी किसी भी MP3 म्यूजिक और वीडियो को बहुत ही तेजी से कॉपी कर सकते हैं।
इसके सारे बेसिक फीचर्स यह एप्लीकेशन आपको फ्री में प्रोवाइड कराता है,और एक बात जो कि इस एप्लीकेशन को खास बनाती है, वह यह है,कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से ऐड फ्री है, अर्थात इस एप्लीकेशन में आपको कोई भी ऐड नहीं दिखाया जाएगा।
जिससे कि आपको इसे यूज करना काफी आसान हो जाएगा। नहीं तो कई सारे ऐसे भी एप्लीकेशन होते हैं, जिनमें एड चलते रहते हैं, और हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

एक्स-प्लोर फाइल मैनेजर की खास बात :-

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है, कि इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं।जैसे कि क्लाउड एंड नेटवर्क स्टोरेज, रूट सपोर्ट, एप मैनेजर, पीडीएफ, फाइल व्यूअर, वीडियो प्लेयर विद सबटाइटल आदि।
इन सभी फीचर्स के साथ यह एप्लीकेशन लैंड और वेबस्टोरेज भी सपोर्ट करती है, और इस एप्लीकेशन की खास बात यह है, कि यह आपके मोबाइल के अंदर के फोल्डर को शो करने के साथ-साथ, एंड्राइड डिवाइस के बाहर की फाइल को भी एक्सेस कर सकती है। जैसे क्लाउड स्टोरेज, वेब सर्वर आदि।
X-plore app का ट्री व्यू मे फोल्डर hierarchy को शो करना, इसको easy to use बनाता है,
और इस वजह से ही तेजी से फाइल को एक्स्प्लोर और फोल्डर को switch किया जा सकता है।

best file manager for android phone ((( Others features ))):-

  1. sd card and copy
  2. Dual-pane ट्री व्यू।
  3. रुट, FTP, SMB1 / SMB2, Sqlite, zip , rar , 7zip, DLNA/UPnP एक्स्प्लोरर।
  4. डिस्क मैपदोस्तों इस ऑप्शन का उसे कर के आप यह पता लगा सकते है, की कोन से फाइल्स ज्यादा स्पेस ले रही है।
  5. इस में कई सारे क्लाउड स्टोरेज एक्सेस भी है, जैसे गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, अमेज़न क्लाउड ड्राइव, वन ड्राइव आदि।
  6. SSH File Transfer (SFTP) and SSH Shell
  7. App मैनेजर :- इस में आप को इक app मैनेजर भी मिल जाता है, जिस से आप अपने apps को काफी आसानी से मैनेज भी कर सकते है।
  8. USB OTG :- इस ऑप्शन की मदद से आप किसी अन्य मेमोरी कार्ड या पैन ड्राइव में भी अपने file को कॉपी कर सकते है।
  9. पीडीऍफ़ व्यूअर :- इस की मदद से आप किसी भी पीडीएफ फाइल को ओपन कर के देख सकते है, तथा पढ़ सकते है।
  10. फेवरेट फ़ोल्डर्स :- इस की मदद से आप अपने फेवरेट फोल्डर की लिस्ट बना सकते है।
  11. Built-in इमेजेज विएवेर्स, ऑडियो, टेक्स्ट
  12. हेक्स व्यूअर
  13. फ़ास्ट इमेज व्यूअर with ज़ूम and स्लाइड to previous/next इमेजेज
  14. Multi-selection
  15. View APK files as ZIP
  16. Share – सेंड files by ब्लूटूथ, ईमेल or दूसरी सपोर्ट देवीकेस किसी भी location से।


download this app



No comments:

Post a Comment