Breaking

Tuesday, September 3, 2019

सीपीयू (CPU) के अंदर क्या होता है? (What happens inside the CPU?)

सीपीयू (CPU) की कम्पनी 

दोस्तों सीपीयू (CPU) मुख्य रूप से तीन ही कंपनी बनाती है, और सीपीयू (CPU) तीन ही प्रकार का पाया जाता है। यह तीन कंपनियां निम्न है :-
(1) इंटेल ( Intel )
(2) एमडी ( AMD )
(3) मोटरोला ( Motorola )

दोस्तों सबसे सस्ता सीपीयू जो होता है, वह एमडी का सीपीयू होता है।
एमडी से महंगा सीपीयू इंटेल का होता है।
और दुनिया का सबसे महंगा सीपीयू मोटरोला कंपनी बनाती है, जो कि सुपर कंप्यूटर में लगा होता है।

 पर दोस्तों सामान्य तौर पर हम इंटेल और एमडी का ही सीपीयू यूज कर सकते हैं, क्योंकि यह आम लोगों के लिए ही बना है, और इंटेल ही वह कंपनी है, जो कि सबसे सस्ता सीपीयू पहली बार आम लोगों के लिए लेकर आई।
यह तीन कंपनियां ही है, जो सीपीयू बनाती है।

दोस्तों अब आप कहेंगे कि अगर आप दुकान में या किसी शॉप में पीसी बनाने जाते हैं, अर्थात पीसी खरीदने जाते हैं, या लैपटॉप खरीदने जाते हैं। तो आपको कई बार एक सवाल पूछा जाता है, कि आपको कौन सा लैपटॉप लेना है। कोर I5 ( Core i5 ) लेना है कोर I3 ( Core i3 ) लेना है, कोर i7 ( Core i7 ) लेना है। डुअल कोर (Duel Core) लेना है, कोर 2 ड्यू ( Core2Due ) लेना है। ऐसे कई सारे ऑप्शन देते हैं, शॉप वाले।

पर दोस्तों मैं आपको बता दूं, कि यह सीपीयू के प्रकार नहीं है। यह सीपीयू के एक तरह से वर्जन है। और यह जितने भी कोर में सीपीयू के नाम आते हैं, यह सभी इंटेल कंपनी बनाती है।

दोस्तों अगर आपको कोई पीसी बनवाना है, या खरीदना है, या कोई लैपटॉप खरीदना है। तो उसको किस प्रकार से जस्टिफाई करें, की कौन सा सीपीयु ले। इसके बारे में मैं नीचे बता दूंगा आपको। पर पहले इसके बेसिक जान लेते हैं।

सीपीयू (CPU) के अंदर क्या होता है?

What happens inside the CPU
What happens inside the CPU

 दोस्तों क्या आपको पता है, कि सीपीयू के अंदर क्या होता है। पता नहीं होगा। क्योंकि यह बहुत ही कम लोग जानते हैं, जो अच्छे टेक्निशियंस है, उनको ही पता है, कि सीपीयू के अंदर क्या होता है। दोस्तों आमतौर पर लोग कहते हैं, कि सीपीयू की स्पीड बहुत ज्यादा हो तो बहुत तेजी से काम करता है। पर कई लोगों को यह पता नहीं होता, कि सीपीयू आखिर तेजी से किस प्रकार से काम करता है, और आजकल सीपीयू में जनरेशन आने लगे हैं, तो आखिर यह जनरेशन क्या है? इन सभी चीजों के बारे में हम आज के इस पोस्ट में पढ़ने जा रहे।

दोस्तों आपने डायोड नाम तो कहीं ना कहीं सुना होगा। अगर आप इलेक्ट्रीशियन है, तो आपको पता होगा कि डायोड क्या होता है। दोस्तों आपको शॉर्ट में बता देता हूं, कि डायोड एक इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट होता है, जो कि हमारे कंप्यूटर के मदरबोर्ड में भी लगा होता है, और जितने भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम है, उन सभी में लगा होता है, और दो डायोड मिलकर एक ट्रांजिस्टर बनता है, और कई सारे ट्रांजिस्टर मिलकर एक IC  बनती है।

तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा, कि आई सी क्या होती है, पर दोस्तों मैं आपको बता दूं, की हमारा जो सीपीयू होता है, यह भी एक तरह का आईसी होता है। इनमें 12 या 1000  नहीं इनमें हजारों लाखों ट्रांजिस्टर एक साथ फिट रहते हैं, और एक सीपीओ में जितने ज्यादा ट्रांजिस्टर होते है, सीपीयु उतना ही तेज कार्य करता है। पर इसमें एक और बात है, सीपीयू के अंदर एक कैश मेमोरी लगा होता है, जिसकी क्षमता जितनी ज्यादा होगी उतना ही तेजी से हमारा सीपीयू वर्क करता है।

आप कभी किसी सीपीयू को तोड़ कर देखिए। अंदर आपको एक आई सी टाइप का एक चिप मिलेगा उस चिप को कैश मेमोरी कहा जाता है। आप गूगल पर भी सर्च करके देख सकते हैं, अब बात करते हैं, कि सीपीयू में जनरेशन क्या है।

सीपीयू में जनरेशन क्या है?


दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया है, कि सीपीयू के अंदर जितने ज्यादा ट्रांजिस्टर लगेंगे, उसकी कार्य करने की क्षमता तथा उसका पावर उतना ही  ज्यादा होगा, और ट्रांजिस्टर जितना छोटा होगा वह उतनी ही तेजी से कार्य करेगा। तो जिस प्रकार ट्रांजिस्टर छोटे होते जाते हैं, जनरेशन भी बदलते रहते हैं। अगर यह बात आपको शार्ट में बताऊ, तो ट्रांजिस्टर का छोटा होना ही जनरेशन कहलाता है। मान लीजिए कि 1 साल पहले 1 सीपीयू में एक लाख ट्रांजिस्टर लगे हुए हैं, और 1 साल बाद उसी सीपीयू के अंदर 120000 ट्रांजिस्टर फिट हो गए हैं, तो हमारे सीपीयू के साइज तो उतनी ही रहेगी, पर ट्रांजिस्टर और छोटे कर दिए गए। जिससे कि एक लाख के जगह 120000 ट्रांजिस्टर उसमें फिट हो गए, तो इस का मतलब जनरेशन बदल गया हैं। ट्रांजिस्टर का शार्ट छोटा होना ही जनरेशन कहलाता है।
तो दोस्तों अब तक आपको पता चल ही गया होगा किसी भी सीपीयू में जनरेशन क्या होता है।

अब कुछ सीपीयू के नाम लाइन से जान लेते हैं :-



  1. P1 CPU  
  2. P2 CPU 
  3. P3 CPU 
  4. P4 CPU 
  5. Duel Core CPU  
  6. Quad Core CPU 
  7. exion Quad Core CPU 
  8. Octa core CPU 
  9. Deca Core CPU 
  10. Core I3 CPU 
  11. Core I5 CPU 
  12. Core i7 CPU 


दोस्तों यह सभी सीपीयू इंटेल कंपनी बनाती है, और एमडी में FX  और ryzen होते हैं। जिस तरह से इंटेल में कोर चलता है उसी प्रकार एमडी में FX  और ryzen  होते हैं।

आप ने क्या सीखा :-

दोस्तों आज का ही पोस्ट इतना ही था। आज के इस पोस्ट में मैंने कोई भी किताबी भाषा का उपयोग नहीं किया है। मैंने अपने हिसाब से सही से बताया है, कि एक सीपीयू क्या होता है। और वह किस प्रकार से बना होता है, और किन चीजों से बना होता है। अगर मैं आपको किताबी भाषा समझाता हूं, तो आप को अब तक कुछ भी समझ में नहीं आता। इसीलिए ही मैंने आपको अपने हिसाब से सीपीयू को समझाने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है, तो प्लीज हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो प्लीज हमें कमेंट में जरूर बताइए। ताकि मैं उस चीज में सुधार कर सकूं। आज सीपीयू के ऊपर में एक और पोस्ट लिखने वाला हूं। तो अब आपसे विदा लेता हूं, और फिर मिलेंगे नेक्स्ट पोस्ट में। 

No comments:

Post a Comment