Breaking

Sunday, August 25, 2019

ohm's law definition (Hindi)

दोस्तों आज हम  Ohm's law के बारे में जानेंगे, के यह क्या होता है,
और इसका उपयोग किस प्रकार से होता है।
दोस्तों सामान्य तौर पर Ohm's law के बारे में किसी से पूछा जाता है,
तो वह सामान्य रूप से बता देता है, कि Ohm's law का मतलब होता है :- V = I x R
पर दोस्तों,मैं यह बता दूं, कि सिर्फ इतना जानने से कोई फायदा नहीं होता है, इसलिए मैं आज इस पोस्ट में Ohm's law को विस्तार से समझाने जा रहा हूं, और हम इस पोस्ट में यह जानेंगे के Ohm's law का उपयोग कहां पर होता है, और इससे हम वोल्टेज और एम्पीयर्स का पता कैसे लगा सकते हैं, इसको हम एक उदाहरण के द्वारा समझेंगे, के Ohm's law कैसे काम में लिया जाता है।

दोस्तों नीचे में एक फोटो दे रहा हूं, उस फोटो की मदद से हम Ohm's law को समझेंगे।
ohm's law definition (Hindi)
ohm's law definition (Hindi)

दोस्तों सामान्य तौर पर लोग जानते हैं, कि Ohm's law का सूत्र V = I x R होता है, इसमें v वोल्टेज होता है, और I करंट होता है, तथा आई में एंपियर इसका यूनिट होता है, तथा R का मतलब रजिस्टेंस होता है। दोस्तों अब हम Ohm's law की परिभाषा जानेंगे।

Ohm's law full definition:-

यदि भौतिक अवस्था, जैसे कि गर्मी, लंबाई आदि स्थिर हो,
तब किसी विदुत परिपथ में प्रतिरोध के सिरों पर उत्पन्न वोल्टेज,
उच्च प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली धारा के समानुपाती होता है।
तो दोस्तों मुझे लगता है, कि आपको Ohm's law की परिभाषा ठीक से समझ में नहीं आया।
वह इसलिए समझ में नहीं आया, क्योंकि यह एक किताबी परिभाषा है, और अब मैं इस परिभाषा को एक उदाहरण के रूप में आपको समझाता हूं।
इस उदाहरण से पहले आप यह समझ ले,
कि Ohm's law के सूत्र को तीन प्रकार से उपयोग में ले सकते हैं :-
v = I x r
I = v/r
r = v/r
दोस्तों इन 3 सूत्रों का मतलब यह है, कि अगर आपके पास वोल्ट, एम्पीयर और रेजिस्टेंस वैल्यू में से, किसी 2 के वैल्यू के बारे में पता है, तो आप इन तीनों सूत्र की मदद से आप, उस तीसरे का वैल्यू पता कर सकते हैंऔर एक रेजिस्टेंस
जैसे :-
अगर आपको वोल्टेज के बारे में पता है, और रजिस्टेंस के बारे में, तो आप एंपियर के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब चलते हैं हम उदाहरण के ऊपर :-

ohm's law definition (Hindi)
battery - led connection with ohm's law

इस उदाहरण को समझने के लिए हमारे पास कुछ वस्तुएं होनी चाहिए, जैसे 9 वोल्ट की बैटरी और एक 2 वोल्ट और 20 mA की LED, और एक रेजिस्टेंस।
दोस्तों अब बैटरी को ओहंस लॉ के जरिए, LED को कनेक्ट करना है, और LED को जलाना है।
अब जैसा कि मैंने बताया की हमारे पास 2v और 20 mA की LED है,
और बैटरी 9 वोल्ट की है। दोस्तों LED अलग - अलग बोल्ट और एंपियर की पाई जाती है, पर हम 2 वोल्ट और 20 mA की LED इस्तेमाल कर रहे हैं। अब हम 9 वोल्ट की बैटरी से इस LED को कैसे चलाते हैं, वह देखते हैं।
दोस्तों LED मैं हमेशा दो टर्मिनल होते हैं, एक ( + ) का तथा दूसरा ( - ) का होता है।
दोस्तों अब हम किसी तार की सहायता से बैटरी को LED के साथ कनेक्ट करते हैं।
कनेक्ट करने के लिए हम तार के एक सिरे को बैटरी के ( + ) में जोड़ते हैं,
तथा दूसरे सिरे को LED के ( + ) में जोड़ते हैं, तथा दूसरा एक और तार लेते हैं,
और उस पार के एक सिरे को बैटरी के ( - ) में जोड़ते हैं, और दूसरे सिरे को LED के ( - ) में जोड़ते हैं। ध्यान रखें कि प्लस हमेशा प्लस से ही जुड़ता है, और ( - ) हमेशा ( - ) से ही जुड़ता है।
अब हमने दोनों सिरों को आपस में जोड़ दिया है, अब हम देखेंगे की LED फ्यूज हो जाती है,
दोस्तों LED के फ्यूज होने का कारण यही था, कि बैटरी तो हमारे पास 9 वोल्ट की है, पर LED सिर्फ 2 वोल्ट की इसका मतलब के 9 - 2 = 7 बोल्ट LED को ज्यादा मिल रहा है, और ज्यादा वोल्टेज की वजह से ही LED फ्यूज हो गया।

Ohm's law की मदद से led जलाना :-

ohm's law definition (Hindi)
Ohm's law की मदद से led जलाना

इस जगह ओहंस लॉ का नियम काम में आता है,
और ओहंस लॉ की मदद से हम एक रेजिस्टेंस को लगाएंगे।
रजिस्टेंस की जरूरत इसलिए है, क्योंकि हमें LED को चलाने के लिए सिर्फ 2 वोल्ट की जरूरत है, और बाकी अतिरिक्त वोल्ट को हमें खत्म करना है, तो अब हमें रजिस्टेंस की वैल्यू कितनी चाहिए, इसका पता हम Ohm's law की मदद से लगाएंगे।
फोटो की मदद से आप रजिस्टेंस की वैल्यू पता कर सकते हैं।
चित्र के अनुसार हमारे पास अब 350 Ohm's का रजिस्टेंस आता है, और इस रजिस्टेंस को हमें बैटरी के प्लस में जोड़ना है,
रजिस्टेंस को जोड़ने के बाद LED जलने लगेगा।
तो दोस्तों इस प्रकार से हम Ohm's law के नियम को समझ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment